New Delhi. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की तरफ से अभी तक 10वीं-12वीं की परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि परीक्षा की डेट नई सरकार के गठन बाद रिलीज की जाएगी. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर आई है. इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी. बोर्ड के इतिहास में यह पहली बार होगा जब निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड द्वारा यूनिक आईडेंटिटी/ड्यूटी कार्ड जारी किया जाएगा. बोर्ड द्वारा ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि जिले स्तर पर मनमानी या पक्षपात की शिकायतों को रोका जा सके. इसके अलावा जिन केंद्रों पर क्लर्क या चपरासी की ड्यूटी कक्ष निरीक्षण में लग जाती थी, इस बार उसे भी रोका जा सकेगा.
वहीं, इस बार कक्ष निरीक्षण और उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पारिश्रमिक भुगतान की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी. इससे भुगतान में आसानी होगी और बजट लैप्स होने के कारण जो परेशानी होती थी, उससे छुटकारा मिल जाएगा. इसके अलावा इस बार गलत सूचना देने पर प्रधानाचार्य होंगे.
इसको लेकर बोर्ड ने चेतावनी दी है कि किसी भी शिक्षक का विवरण अशुद्ध/अपूर्ण अपलोड करने, किसी शिक्षक का विवरण अपलोड न करने अथवा किसी अनर्ह या छद्म (प्रॉक्सी)/फर्जी शिक्षक का विवरण अपलोड करने की स्थिति में संबंधित प्रधानाचार्य सीधे तौर पर उत्तरदायी माने जाएंगे. यानि कि अगर किसी भी शिक्षक का विवरण एक से अधिक विद्यालय में मिलेगा तो संबंधित प्रधानाचार्य और शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.
इधर, बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. परीक्षा केंद्रों की भी सूची जारी की जा चुकी है. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएंगी.